भारत की 100 मी की नेशनल चैंपियन दूती चंद ने सोमवार से मैदान पर वापसी कर ली। उन्होंने कलिंगा स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। गृह मंत्रालय ने रविवार को ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम खोलने की अनुमति दी है। वहीं, खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘गृह मंत्रालय के निर्देश के अनुसार खेल गतिविधियां शुरू होंगी। लेकिन स्वीमिंग पूल और जिम बंद रहेंगे।’
इस बीच, टेबल टेनिस फेडरेशन ने टॉप-16 खिलाड़ियों से ट्रेनिंग कैंप जॉइन करने को कहा है। खिलाड़ियों ने इंकार कर दिया और कहा कि अभी हमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। कैंप एनआईएस पटियाला, सोनीपत, कोलकाता में होते हैं।
निशानेबाजों के लिए आउटडोर ट्रेनिंग की योजना
शरथ कमल और जी. साथियान ने कहा, ‘हमें इस महीनेके आखिर तक कैंप से जुड़ने को कहा गया है। हम फिलहाल यात्रा करने में कंफर्टेबल नहीं है। जब तक हालात और बेहतर नहीं हो जाते, ट्रेनिंग शुरू नहीं करनी चाहिए।’ नेशनल राइफल एसोसिएशन ने कहा कि वे निशानेबाजों की आउटडोर ट्रेनिंग के लिए योजना बना रहे हैं। अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा, ‘हम सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग करेंगे। उम्मीद है कि जल्द ही अभ्यास शुरू होगा।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
0 Comments