कोहली ने कहा- जानवरों के कायरतापूर्ण हरकतें बंद हों; सुनील छेत्री और उमेश यादव ने दोषियों को राक्षस बताया

केरल में 15 साल की एक गर्भवती हथिनी को अनानास में पटाखा खिलाकर मारने की घटना पर खेल जगत के दिग्गजों ने नाराजगी जताई है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लोगों से जानवरों के प्रति प्यार से पेश आने की अपील की। वहीं, फुटबॉलर सुनील छेत्री और तेज गेंदबाज उमेश यादव ने जानवरों के साथ हिंसा करने वालों को राक्षस बताया।

कोहली ने हथिनी और उसके पेट में पल रहे बच्चे की कार्टून वाली फोटो शेयर की। उन्होंने किया, ‘‘केरल की घटना के बारे में सुनकर काफी निराश और चकित हूं। मैं अपील करता हूं कि जानवरों के साथ प्यार से पेश आएं और उनकी देखभाल करें। ऐसी कायरतापूर्ण हरकतें बंद होना चाहिए।’’

हरभजन और सायना ने दुख जताया
हरभजन सिंह ने कहा, ‘‘केरल में एक गर्भवती हथिनी को अनानास में पटाखे भरकर खिला दिए गए। उन्हें सजा मिलनी चाहिए। एक निर्दोष गर्भवती हथिनी के साथ ऐसी क्रूरता कैसे की जा सकती है।’’ वहीं, भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने कहा कि यह जानकर बहुत दुख हुआ है।

##

दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए: उमेश
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा, ‘‘वह एक बेगुनाह गर्भवती हथिनी थी। राक्षसों, मुझे पूरी उम्मीद है कि तुम लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी।’’ तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा, ‘‘एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया। ऐसा केवल राक्षस ही कर सकता है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।’’

####

क्या है मामला
केरल के मलापुरम में अज्ञात बदमाशों ने एक गर्भवती हथिनी को पटाखे से भरा अनानास खिला दिया था। मुंह में पटाखा फटने से हथिनी की मौत हो गई थी। हथिनी की मौत 27 मई को वेल्लियार नदी में हुई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हथिनी और उसके पेट में पल रहे बच्चे की कार्टून वाली फोटो शेयर की।


from Dainik Bhaskar

Post a Comment

0 Comments