वेस्टइंडीज की महिला टीम इंग्लैंड पहुंची, 8 मार्च के बाद पहली बार महिला टीम के मैच खेले जाएंगे

महिला क्रिकेट: विंडीज टीम इंग्लैंड पहुंची, 8 मार्च के बाद पहली बार महिला टीम के मैच वेस्टइंडीज की महिला टीम टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है। दोनों के बीच पांच मैचों की सीरीज 21 सितंबर से शुरू होगी। 8 मार्च को टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद यह फुल मेंबर टीम के बीच खेली जाने वाली पहली इंटरनेशनल सीरीज होगी।

कोविड-19 के बीच पुरुष क्रिकेट की भी शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी। विंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने कहा कि इंग्लिश कंडिशन में 20 दिन रहने के बाद हम मैच खेलेंगे। यह अच्छी बात है, क्योंकि यहां की कंडिशन काफी चैलेंजिंग रहती हैं।

दोनों टीमों के बीच अब तक 17 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। विंडीज ने 9 और इंग्लैंड ने 8 मैच जीते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्टइंडीज की महिला टीम चार्टर्ड फ्लाइट से इंग्लैंड पहुंची। विंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने कहा कि इंग्लिश कंडिशन में 20 दिन रहने के बाद हम मैच खेलेंगे। यह अच्छी बात है।


from Dainik Bhaskar

Post a Comment

0 Comments