आईपीएल के नए सीजन का आगाज 19 सितंबर यानी आज शाम से होगा। ओपनिंग मैच से पहले अभिनेता फरहान अख्तर स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान 'क्रिकेट लाइव' शो का उद्घाटन करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब ज्यादातर लोग स्टेडियम के बजाय इसे अपने घरों में देखेंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।
एक्सक्लूसिव बातचीत में फरहान ने कहा, 'यह कठिन वक्त है और हमारा देश लगातार आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है। दुनिया द्वारा 'न्यू नॉर्मल' के साथ आगे बढ़ते हुए आईपीएल की घोषणा करना सुकून देने वाली बात रही। मैं स्पोर्ट्स एक्शन के लिए तत्पर रहा हूं, और लाइव इंडियन क्रिकेट एक लंबे अंतराल के बाद वापस आया है।'
जमीन से जुड़े रहना बेहद जरूरी
आगे उन्होंने कहा, 'टीम या व्यक्तिगत सफर से सीखने के लिए बहुत कुछ है। गिरने के बाद उठना, गलतियों से सीखना और सबसे महत्वपूर्ण बात जीत के बाद भी जमीन से जुड़े रहना और विनम्र रहना अति आवश्यक है।'
'तूफान' करने के बाद मेरी समझ और बढ़ी
'मैं अपनी आगामी फिल्म 'तूफान’ पर काम करने के बाद इस भावना को ज्यादा अच्छे से समझ सकता हूं, जो खेल की पृष्ठभूमि पर बनी है और फिल्म को इसी समान थीम पर बनाया गया है। यह महत्वपूर्ण है। विशेष रूप से इस कठिन समय में एक बेहतर कल के लिए सभी बाधाओं से लड़ने के लिए इंसान को लचीला, आशावादी और ज्यादा तैयार रहने की जरूरत है।'
'निजी तौर पर स्टार स्पोर्ट्स पर पहला मैच 'क्रिकेट लाइव' का उद्घाटन करने का भी एक परम आनंद है, जिसमें मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का बहुप्रतीक्षित टकराव देखने को मिलेगा।' अख्तर को स्टार स्पोर्ट्स पर शाम 6 बजे से उद्घाटन मैच से पहले प्री-शो 'क्रिकेट लाइव' के दौरान देखा जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
0 Comments