आज एपल नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकता है; रिया से नारकोटिक्स ब्यूरो लगातार तीसरे दिन पूछताछ करेगा; कंगना पर सियासत शबाब पर

कोरोना वैक्सीन, रिया चक्रवर्ती, कंगना रनोट और बिहार चुनाव इन दिनों चर्चा में हैं। चलिए, शुरू करते हैं आज की मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ...

आज इन 3 इवेंट्स पर रहेगी नजर

1. आज एपल एक नए आईपैड और एपल वॉच सीरीज 6 की घोषणा कर सकती है। पहले 7 सितंबर को ऐसा होने का दावा किया गया था। iphone 12 की लॉन्चिंग होगी या नहीं, इस पर सस्पेंस है।

2. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को आज लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाया है। सोमवार को रिया से 8 घंटे पूछताछ हुई थी।

3. अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर मंगलवार से नींव की खुदाई का काम शुरू होगा। ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र इसके लिए अयोध्या पहुंचे हैं।

अब कल की 7 महत्वपूर्ण खबरें

1. कंगना को Y कैटेगरी की सुरक्षा

कंगना और शिवसेना के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कंगना मुंबई नहीं पहुंची हैं, मगर बीएमसी ने उनके दफ्तर पर छापा मार दिया है। कंस्ट्रक्शन की जांच की जा रही है। इस बीच, केंद्र सरकार ने कंगना को Y कैटेगरी की सुरक्षा देने की घोषणा कर दी। -पढ़ें पूरी खबर

2. चीन में बने वैक्सीन की पहली तस्वीर

कोरोना वैक्सीन से जुड़ी जरूरी खबर। सोमवार को चीनी वैक्सीन की पहली झलक बीजिंग ट्रेड फेयर में दिखाई दी। इस दौरान दो वैक्सीन पेश की गईं। पहली वैक्सीन ‘कोरोनावेक' है, जिसे चीनी कंपनी सिनोवेक बायोटेक ने तैयार किया है। दूसरी वैक्सीन सिनोफार्म कंपनी ने बनाई है। -पढ़ें पूरी खबर

3. भारत को भी मिल सकती है रूसी वैक्सीन

भारत की नजर रूसी वैक्सीन पर है, क्योंकि रूस और चीन ने फेज-3 ट्रायल्स के नतीजे आने से पहले ही अपने-अपने वैक्सीन को इस्तेमाल की इजाजत दे दी है। हो सकता है कि ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के वैक्सीन की ही तरह गामालेया के वैक्सीन का भी भारत में ट्रायल हो। -पढ़ें पूरी खबर

4. पबजी एक गेम नहीं, एक बीमारी था

हां, ठीक पढ़ा आपने। ऐसे कई मामले हैं, जो साबित करते हैं कि पबजी एक गेम नहीं, बल्कि एक बीमारी था। पबजी के कारण किसी ने पिता का सिर काट दिया तो किसी ने पूरे परिवार को ही खत्म कर दिया। पबजी खेलने वालों में हर 4 में से एक भारतीय है। -पढ़ें पूरी खबर

5. अब भारत में ही बनेंगी हाइपरसोनिक मिसाइल

भारत हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन चुका है। इससे पहले अमेरिका, रूस और चीन भी यह टेक्नोलॉजी तैयार कर चुके हैं। भारत के लिए इसे डीआरडीओ ने तैयार किया है। पांच साल के भीतर देश में ही हाइपरसोनिक मिसाइलें बनने लगेंगी। -पढ़ें पूरी खबर

6. जीडीपी गिर रही, विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ रहा

देश का विदेशी मुद्रा भंडार अगस्त के आखिरी हफ्ते में 39.77 लाख करोड़ रुपए था। एक हफ्ते में इसमें 28 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हो गई। आर्थिक मंदी के बावजूद विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने का सबसे बड़ा कारण भारतीय शेयर बाजारों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) बढ़ना है। -पढ़ें पूरी खबर

7. नीतीश की रैली में ऐश्वर्या का जिक्र

बिहार में सरकार चला रही जदयू का चुनाव प्रचार सीएम नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली के साथ शुरू हो गया। नीतीश ने लालू और उनके परिवार पर निशाना साधा। कहा- ‘लालू परिवार में एक पढ़ी-लिखी लड़की ऐश्वर्या राय के साथ क्या हुआ?’ ऐश्वर्या की शादी लालू के बेटे तेजप्रताप से हुई थी। -पढ़ें पूरी खबर

अब 8 सितंबर का इतिहास

1933: गायिका आशा भोसले का जन्म हुआ।

1966: संयुक्त राष्ट्र के शिक्षा और सांस्कृतिक विभाग यूनेस्को ने पहली बार विश्व साक्षरता दिवस मनाया।

1966: अमेरिका में पहली बार स्टार ट्रैक प्रसारित हुआ था।

2006: महाराष्ट्र के मालेगांव में सीरियल ब्लास्ट हुए थे। इसमें करीब 37 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

गायक भूपेन हजारिका का 1926 में आज ही के दिन जन्म हुआ था। 2019 में उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से नवाजा गया। गंगा बहती हो क्यूं...उनके सबसे चर्चित गीतों में से एक रहा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Today Apple can launch new products, Riya will be questioned by the Narcotics Bureau for the third consecutive day; Kangana on political power


from Dainik Bhaskar

Post a Comment

0 Comments