BS6 निसान किक्स SUV लॉन्च, नए 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस, शुरुआती कीमत 9.49 लाख रुपए; कंपनी ने लाइनअप से हटाया 1.5 लीटर डीजल इंजन

निसान इंडिया ने सोमवार को भारतीय बाजार में किक्स एसयूवी का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम 9.49 लाख रुपए है। डिजाइन और फीचर्स पुराने मॉडल की तरह ही है लेकिन सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया गया है। नई बीएस6 किक्स में नया 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसने इसके 1.5 लीटर डीजल इंजन को रिप्लेस कर दिया है। इसी नए इंजन के साथ कंपनी ने ऑटो एक्सपो में डस्टर को शोकेस किया था। कार के बेस XL और XV वैरिएंट बीएस6 वर्जन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस होंगे। एसयूवी 7 वैरिएंट में मिलेगा, जिनमे दो ऑटोमैटिक वैरिएंट्स हैं।
BS6 निसान किक्स: वैरिएंट वाइस कीमत
1.3 लीटर पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस XV वैरिएंट की शुरुआती कीमत 11.84 लाख रुपए है जबकि CVT यूनिट की शुरुआती कीमत 13.44 लाख रुपए है।

नई निसान किक्स 2020 एक्स-शोरूम कीमत
1.5

1.5 XL

1.5 XV

9,49,990 रुपए

9,99,990 रुपए

1.3 टर्बो MT

1.3 टर्बो XV

1.3 टर्बो XV प्रीमियम

1.3 टर्बो XV प्रीमियम (O)

1.3 टर्बो XV प्रीमियम (O) डुअल टोन

11,84,990 रुपए

12,64,990 रुपए

13,69,990 रुपए

13,89,990 रुपए

1.3 टर्बो CVT

1.3 टर्बो XV CVT

1.3 टर्बो XV प्रीमियम CVT

13,44,990 रुपए

14,14,990 रुपए

BS6 निसान किक्स: इंजन में कितना है दम

नया 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 156 पीएस का पावर और 254 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन मिलेगा
  • 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 156 पीएस का पावर और 254 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन मिलेगा।

  • कंपनी का दावा किया है कि सुपीरियर परफॉर्मेंस और हाई फ्यूल एफिशियंसी के लिए इसमें पेट्रोल इंजन में निसान GTR से सिलेंडर कोटिंग टेक्नोलॉजी ली गई है। कंपनी का बताया कि इसका डुअव वैरिएबल टाइमिंग सिस्टम उत्सर्जन कम करता है और कम आरपीएम पर भी हाई टॉर्क प्रदान करता है, जबकि एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी, वर्तमान सीवीटी से 40 फीसदी अधिक एफिशियंट है।
  • इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जो XL और XV वैरिएंट में अवेलेबल है, 106पीएस और 142एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

BS6 निसान किक्स: कलर ऑप्शन

  • इसका डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। 2020 किक्स में विकल्पों में ब्लेड सिल्वर, नाइट शेड, ब्रॉन्ज ग्रे, फायर रेड, पर्ल व्हाइट, डीप ब्लू पर्ल शामिल हैं; और 3 डुअल टोन कलर में एम्बर ऑरेंज के साथ ब्रॉन्ज ग्रे, ऑनिक्स ब्लैक विद फायर रेड कलर और पर्ल व्हाइट विद ऑनिक्स ब्लैक कलर शामिल हैं।

BS6 निसान किक्स: ऑफर्स डिटेल्स

  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी नई किक्स के साथ स्टैंडर्ड 2 साल/ 50000 किमी. वारंटी दे रही है, जिसे 5 साल/ एक लाख किमी. तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कंपनी 1500 से ज्यादा शहरों में दो साल के लिए रोड-साइड असिस्टेंट सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है।
  • कंपनी प्री-पैड सर्विस मेंटनेंस सर्विस पैकेज भी ऑफर कर रही है, जिसकी शुरुआती कीमत 2,099 रुपए सालाना है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी नई किक्स के साथ स्टैंडर्ड 2 साल/ 50000 किमी. वारंटी दे रही है, जिसे 5 साल/ एक लाख किमी. तक बढ़ाया जा सकता है


from Dainik Bhaskar

Post a Comment

0 Comments